बांदरी नगर परिषद के नगरीय निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भोपाल पहुंच कर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को बधाई दी।

Nature Nature
0

*भोपाल। बांदरी नगर परिषद के नगरीय निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भोपाल पहुंच कर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को बधाई दी।*

 

*मंत्री श्री सिंह से भेंट करने वालों में क्षेत्र के देवीदयाल पटेल पूर्व पार्षद सादपुर, संतोष पटेल जनपद सदस्य करैया, पवन पटेल चंद्रापुर, रमेश पटेल जनपद सदस्य, सेवन, महादेव पटेल जनपद सदस्य चंद्रापुर व तुलसीराम पटेल कोलुआ, गोवर्धन पटेल कोलुआ शामिल रहे।*

* इंडिया News24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की रिपोर्ट

Nature Nature