छतरपुर
कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाई,
1 क्विंटल से ज्यादा गांजा पुलिस ने पकड़ा,
सब्जी के पिकअप वाहन में निचले स्तर रैक बनाकर ले जा रहे थे गांजा,
कोतवाली थाना प्रभारी अनूप यादव ने मुखीबिर की सूचना पर दी दबिश,
चलती गाड़ी छोड़कर भाग थे आरोपी थाना प्रभारी ने खेतों में पीछा करते हुए पकड़ा,
पिकअप से 1 क्विंटल से ज्यादा गांजा ओर 2 आरोपियों को पकड़ा,
पुलिस कर रही मामले की जांच
इंडिया News24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की रिपोर्ट