हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने 24 घण्टे में किया गिरफ्तार

Nature Nature
0

28/जुलाई/2022

हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने 24 घण्टे में किया

रायसेन- गैरतगंज नगर के बूढागंज के पास कल बुधवार की सुबह पत्थरों से दबी हुई लाश मिली जिसकी पहचान गैरतगंज निवासी वार्ड क्रमांक10 नीलेश अहिरवार पिता सुम्मी लाल अहिरवार के रूप में हुई।

 

पुलिस टीम ने बड़ी मसक्कत के बाद हत्या के दोनों आरोपी रंजीत लोधी पिता मोतीलाल लोधी आयु 28वर्ष निवासी रायसेन और अनिल लोधी पिता रामदास लोधी आयु20वर्ष निवासी गैरतगंज घाना दोनों ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया।

पुलिस टीम में गैरतगंज थाना प्रभारी इंद्रराज सिंह, उ0नि-चंदशेखर मसकोले, स0उ0नि0 वरुण सक्सेना, आर0 शेलेन्द्र सिंह, सैनिक 151 रमेश गौर, सैनिक 81 शिवनारायण, सैनिक 168 सुरेश पटेल।

इंडिया News24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की रिपोर्ट

Nature Nature