सागर जिले के सभी सीमावर्ती जिले में विदिशा छतरपुर रायसेन मैं मंदिर चोरी जैसे अपराध करने वाले शातिर चोर नीलेश पिता प्रताप सिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी औरैया थाना जैसीनगर जिला सागर ने किया गिरफ्तार सभी शातिर चोर मंदिर में चोरी करने जैसे अपराधों को अपना निशाना बनाते थे इनमें आरोपी निलेश राजपूत को थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई थी जिसमें थाना गोपालगंज अंतर्गत 27/07/2022 की रात में तिली तिगड्डे पर अंबे माता मंदिर में चोरी की होने की सूचना गोपालगंज थाने मे जिला सागर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जैसे जिला सागर पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री विक्रम सिंह कुशवाहा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण अहाना को मामले में लगातार आरोपी से माल एवं मशरूका की बरामदगी हेतु सभी को निर्देश दिए गए थे जिस के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री प्रवीण अहाना एवं थाना प्रभारी थाना गोपालगंज निरी.कमल सिंह ठाकुर द्वारा लगातार मामले में आरोपी एवं माल मशरूका की बरामदगी हेतु टीम बनाकर जिला साइबर सेल की मदद से आरोपी की पतासाजी हेतु प्रयास किए गए जो थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा टावर लोकेशन के आधार पर जिला सागर में पतासाजी की गई जो आरोपी निलेश राजपूत जिला सागर में कई सारी मंदिरों में चोरियों में आरोपी का नाम आना ज्ञात हुआ जो आरोपी निलेश राजपूत का मंदिर चोरी के अपराध जिला होशंगाबाद केंद्रीय जेल जिला रायसेन जिले नरसिंहपुर जिला सागर केंद्रीय जेल एवं अन्य जिलों में भी मंदिर चोरी के अपराधों में जेल की सजा खाना ज्ञात हुआ थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा मौका ए वारदात टावर लोकेशन एवं मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी निलेश राजपूत के संबंध में जानकारी जुटाई गई जो आरोपी निलेश राजपूत का दिनांक 27/06/ 2022 को केंद्रीय जेल होशंगाबाद से छूटना बताकर से बाहर आना ज्ञात हुआ जो जिला सागर साइबर सेल की मदद से आरोपी निलैश राजपूत पर सतत निगरानी रखी जा कर दस्तयाव किया गया एवं पूछताछ करने उपरांत आरोपी निलेश राजपूत द्वारा सिलवानी जिला रायसेन में दो चोरी जिला विदिशा त्योदा थाना क्षेत्र में एक जिला छतरपुर बक्सवाहा में एक जिला सागर बांदरी थाना अंतर्गत रजवास में एक चोरी का प्रयास करना तथा गोपालगंज में तिली चौराहे पर अंबे माता मंदिर में चोरी करने का स्वीकार किया आरोपी से पूछताछ की जा कर चोरी गया माल दो सोने के मंगलसूत्र दो कलश पीतल का घंटा मंदिर व हनुमान जी पांच मुकुट चांदी के माता रानी का एक चांदी का मुकुट एक चांदी का छत्र एवं अन्य सामग्री बरामद की गईसराहनीय भूमिका – श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय प्रवीण अष्ठान निरी. कमल सिंह राठौर उनी लोकेश पटेल प्र. आर.जनक सिंह आर रमेश गुरु प्रवीण जाट आर.देवेंद्र लोधी
आर सचित गुप्ता अभिषेक रघुवंशी साइबर सेल आर सौरभ रैकवार पहलाद राजपूत ,कमल निगवाल, सउनि राजपाल राजपूत रहि
*इंडिया News24 बुंदेली जिला ब्यूरो हेड सागर से सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट*
इस खबर को भी अवश्य पढ़े