कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में दल गठित कर घर-घर सर्वेक्षण

Nature Nature
0

 

राज्य एवं केन्द्र सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर  तक प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जायेगा।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में दल गठित कर घर-घर सर्वेक्षण करने और योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को देने की सभी तैयारियाँ की जा रही है। अभियान से कर संबंधित दलों के प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था भी की गई है।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि इस अभियान के तहत केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जिन योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जायेगा, उनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, पीएम स्वनिधि, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन,  वर्ष से अधिक आयु के बहु विकलांग, भौतिक दिव्यांग के लिये आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति, निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन, उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण शुल्क, जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक की अनुशंसा से निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत निरामय, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत भवन एवं संनिर्माण

*इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली सागर से सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट

Nature Nature