08 वर्षो से फरार बलात्कार का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे नाम बदलकर रह रहा था भोपाल में

Nature Nature
0

राहतगढ़ से कपिल कुर्मी की रिपोर्ट

” *08 वर्षो से फरार बलात्कार का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे नाम बदलकर रह रहा था भोपाल में

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री अभिषेक तिवारी जी द्वारा सभी थानों को निर्देशित किया गया था थानो के मुख्य फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किए जाए सभी फरार आरोपियों की गिफ्तारी की जावे इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना, श्रीमती ज्योति ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय राहतगढ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राहतगढ़ उप निरी रामू प्रजापति के कुशल नेतृत्व में टीम गठित की गई।

 

दिनांक 27/05/23 को थाना प्रभारी राहतगढ़ उप निरी रामू प्रजापति के कुशल नेतृत्व में बनाई गई टीम के द्वारा थाना राहतगढ जिला सागर के अपराध क्रमांक 563/15 धारा 363.366(क),376,120 बी ताहि मे विगत 08 वर्षों से फरार आरोपी वीरन पिता श्यामलाल आदिवासी निवासी ग्राम सेमरामेडा थाना राहतगढ जिला सागर का वर्ष 2015 से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु आरोपी के बारे मे हर संभव प्रयास कर जानकारी एकत्रित की गई जो आरोपी वीरन आदिवासी अपना नाम बदलकर वीरन शर्मा के रुप मे 08 वर्षों से भोपाल मे निवासरत होकर जीवन यापन कर रहा था जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर थाना राहतगढ से ततकाल पुलिस टीम रवाना की गई दिनांक 27.05.23 को आरोपी वीरन आदिवासी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण का आरोपी थाना राहतगढ के टॉप-10 मोस्ट वांटेड आरोपियों में से एक था, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाना है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी राहतगढ रामू प्रजापति, सउनि धनीराम चौधरी, सउनि जय सिंह ठाकुर, प्र आर 336 अश्विन भल्ला, प्रआर 1005 रविन्द्र कुमार, आर 1474 दिनेश, आर. 1079 पकंज सिकरवार, आर. 1355 अजय कुमार, आर. 302 रविकांत मिश्रा, आर. 1711 वीरेन्द्र ठाकुर की अहम भूमिक रही।

Nature Nature