*नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में फांसी की सजा की मांग*
देवरी से निखिल सोधिया की रिपोर्ट
दिल्ली में नाबालिग लड़की की हत्याकांड के इलाके साहिल खान को फांसी की सजा जाने की मांग को लेकर देवरी में भीम आर्मी ने चिपकी हुई है। इस देवरी विधानसभा के दौरान शिबा अहिरवार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने नगर के मुख्य मार्ग पर निकासी एवं नगर निगम पर हत्याकांड के दबाव का पुतला दहन कर जबरदस्ती व्यक्त की।
इस दौरान पुलिस चौकी परिसर में तहसीलदार के महामहिम राष्ट्रपति के नाम दर्ज किए गए
नगर के सैकड़ों युवाओं ने बड़ी संख्या में 3.बजे एकता नाबालिग लड़की के हत्याकांड के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया, जिसमें हत्याकांड के बारे में किए गए उन्होंने कृत्य की जमकर निंदा की, और उसे फांसी की सजा देने की मांग की गई गिरफ्तारी ने कहा कि देश में इस तरह वाले और हरबता पूर्व हो रही घटनाओं से बेटियों को सुरक्षित नहीं किया जाता है, ऐसी घटनाओं को एपिसोड से सजा दी जानी चाहिए। जिन रुपये गोविंद जाटव अहिरवार गोपाल अहिरवार प्रमोद जाटव संतोष अहिरवार संतोष जाटव दीपक अहिरवार सुनील अहिरवार यश अहिरवार प्रवेश अहिरवार राहुल अहिरवार संजय अहिरवार मुकेश अहिरवार सोहन अहिरवार संगीत अहिरवार लक्ष्मण इमरत, राजकुमार, गोरेलाल जाटव जिम्मेदार शामिल रहे।