खुरई शहर पुलिस ने किया टॉप टेन में से 07 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार*

Nature Nature
0

खुरई से अखलेश विश्वकर्मा कि रिपोर्ट 

*खुरई शहर पुलिस ने किया टॉप टेन में से 07 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार*

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक तिवारी द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र में टॉप टेन आरोपियों की लिस्ट तैयार कर उनकी तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश जारी किये गये थे जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खुरई श्री सुमित केरकेट्टा द्वारा अपने निर्देशन में टीम तैयार की गई थी।

 

दिनांक 27.11.2022 को फरियादी अम्बर समैया की रिपोर्ट पर से थाना में आरोपीगण तनु रावत, अनुज ठाकुर, करन राजपूत, रीतेश ठाकुर के विरूद्ध गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचनाधीन है।

 

प्रकरण में आरोपी रीतेश उर्फ राम ठाकुर पिता संजय ठाकुर निवासी ग्राम नरौदा थाना खुरई

 

ग्रामीण जिला सागर दिनांक वक्त घटना से लगातार फरार चल रहा था जो उक्त आरोपी की

 

तलाश हेतु टीम गठित कर मुखविर एवं सायबर सेल की मदद से आरोपी रीतेश उर्फ राम ठाकुर

 

को भोपाल शहर से गिरफ्तार किया गया।

 

उक्त प्रकरण में आरोपी रीतेश उर्फ राम ठाकुर पिता संजय ठाकुर निवासी ग्राम नरौदा थाना खुरई ग्रामीण जिला सागर को अभिरक्षा में लेकर थाना आया थाना पर आरोपी के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड की बरामद की गई है बाद आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे माननीय न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया।

 

प्रकरण में थाना प्रभारी खुरई शहर निरीक्षक सतीश सिंह के दिशा निर्देशन में सउनि गणेश प्रसाद ठाकुर प्रआर सुधीर रैकवार, महिपाल सिंह, बीडी शिवहरे, आरक्षक जयेन्द्र सेंगर, मंगल यादव, सूरज शर्मा, जितेन्द्र रजक सायवर सेल से प्रधान आरक्षक अमर तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Nature Nature