जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने आबकारी विभाग में पदस्थ कर्मचारी की शिकायत पर आबकारी विभाग के ही बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जबलपुर भोपाल से प्रखर दुबे की रिपोर्ट
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने आबकारी विभाग में पदस्थ कर्मचारी की शिकायत पर आबकारी विभाग के ही बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला बुधवार दोपहर का है जहां रसल चौक स्थित आबकारी उपायुक्त कार्यालय में लोकायुक्त की टीम ने सहायक ग्रेड- 3 बाबू को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बाबू का नाम अशोक जायसवाल है जो कि विभाग में ही पदस्थ हेड कांस्टेबल से उसका एरियर्स जारी करने के लिए पांच हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था।
शिकायतकर्ता हेड कॉन्स्टेबल
आबकारी विभाग जबलपुर में पदस्थ रामचरण प्रजापति का समयमान वेतनमान का पैसा जो कि करीब एक लाख रुपए था उसे देने के लिए सहायक ग्रेड -3 बाबू अशोक जायसवाल के द्वारा बार-बार रिश्वत मांगी जा रही थी। रामचरण जब उपायुक्त आबकारी दफ्तर के चक्कर काटते-काटते थक गया तो उसने जबलपुर लोकायुक्त एसपी से शिकायत की, रामचरण की शिकायत का सत्यापन करने ले बाद आज कार्रवाही की गई।
आरोपी बाबू से पूछताछ करते हुए लोकायुक्त पुलिस
आरोपी बाबू से पूछताछ करते हुए लोकायुक्त पुलिस
लोकायुक्त टीआई स्वप्निल दास ने बताया कि दो दिन पहले आबकारी विभाग में पदस्थ हेड कांस्टेबल ने अपने ही विभाग में पदस्थ बाबू के खिलाफ शिकायत की थी, जिस पर से आज कार्रवाही करते हुए बाबू को पकड़ा है।