*देवरी से निखिल सोधिया की रिपोर्ट
खंडेराव वार्ड में चला मकानों पर बुलडोजर*
*दूसरे दिन भी चली अतिक्रमण हटाओ मुहिम*
देवरी नगर के खंडेराव वार्ड में सड़क के दोनों हिस्सों में बड़ी संख्या में अतिक्रमण कर मकान और दुकान बनाकर अवैध कब्जा धारियों पर कार्रवाई करते हुए नगर पालिका देवरी द्वारा चलाई जा रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत बुलडोजर मंगलवार के दूसरे दिन वृधवार को देर शाम तक चलाया गया और सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। खंडेराव वार्ड में मुख्य सड़क से जैन मंदिर को जोड़ने वाली सड़क के दोनों ओर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। तो वही मुख्य सड़क पर अतिक्रमण किये मकान निर्माण किये मकानों पर अतिक्रमण को तोड़ा गया और नाली निर्माण का कार्य आरंभ किया गया।तो वही खण्डेराव वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दमोद लोधी ने बताया देवरी नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन एवं सीएमओ की अनुमति से ही खण्डेराव वार्ड की सड़कों पर बड़ी तादाद में लोगों ने अतिक्रमण कर संकीर्ण कर दिया है जिससे इमरजेंसी सुविधाएं आम लोगों तक नहीं पहुंच पाती हैं जिसमें 108 एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड अग्नि दुर्घटना होने पर नहीं पहुंच पाती है इसलिए सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण प्राथमिकता के आधार पर हटाया जा रहा है इसके अलावा सड़क के दोनों और नालियां ना होने के कारण बरसात में गंदगी सड़कों पर बहती है और लोगों के घरों में वह भर जाती है इसलिए अतिक्रमण मुक्त सड़क करके नालियों का निर्माण कराया जा रहा है ताकि बरसात में लोगों को जलभराव से होने वाली परेशानियां ना हो सके। उन्होंने बताया कि वार्ड में सभी सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का प्रयास किया जा रहा है बिना किसी दबाव में अतिक्रमण हटाया जा रहा है उन्होंने लोगों से अपील की है कि जहां जहां लोगों ने अतिक्रमण किया है वह स्वयं हटा ले और वार्ड के विकास में सहयोग करें।
अतिक्रमण हटवाने में देवरी नगर पालिका परिषद का प्रशासनिक अमला में देवरी पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दामोदर लोधी नगर पालिका सीएमओ अतिक्रमण प्रभारी काशीराम दखनी श्री कृष्ण पांडे लक्ष्मी वार्ड पार्षद राकेश चौरसिया देवरी नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कार्य कर्मचारी मौजूद रहे।