*देवरी से निखिल सोधिया की रिपोर्ट
देवरी नगर के जवाहर वार्ड में घर घर जाकर
लाडली बहना योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये*
देवरी नगर के जवाहर में वार्ड में वार्ड पार्षद श्रीमती माया सुनील प्रजापति एवम वार्ड प्रभारी मनु जारोलिया आंगनवाडी कार्यकर्ताओ सहायिका द्वारा लाडली बहना योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र घर घर जाकर बांटे जा रहे हैं।
नगर सहित ग्रामो में बाटे जा रहे लाडली बहना योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र
देवरीकला देवरी नगर के विभिन्न वार्डो में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मति नेहा जैन एवम आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा लाडली बहना योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र घर घर जाकर बांटे जा रहे हैं इस दौरान कार्यकर्ता पटेल वार्ड आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा लगभग 470 स्वीकृति प्रमाण पत्र बाटे गये।इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 126 कार्यकर्ता पूनम कोरी सहायिका ज्योति सेन आंगनवाड़ी क्रमांक 144 कार्यकर्ता गायत्री लोधी सहायिका उर्मिला अहिरवार आदि ने प्रमाण पत्र बाटे।
वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत धुलतरा में आंगनवाड़ी केंद्र पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र खल्ला सरपंच श्रीमती असमती अशोक सचिव प्रमोद चौबे आदि द्वारा लगभग 400 लाडली बहना स्वीकृति प्रमाण पत्र महिलाओ को प्रदान किये ।इस दौरान कृष्णा दुबे निधि तिवारी विधि सेन सुधीर दुबे ज्वाला पाठक आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।