अतिक्रमण हटवाने एवं क्षतिग्रस्त हो चुकी रोड को निर्माण करने मांग की विधायक जी ने स्वीकार करते हुए नगर पालिका अधिकारी और कर्मचारियों द्वार रोड अतिक्रमण हटाया गया।

Nature Nature
0

मकरोनिया से विष्णु मूरत तिवारी की रिपोर्ट 

नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 02 कृष्णा नगर में सामाजिक तत्व द्वारा रोड पर किए गए अतिक्रमण से परेशान होकर वार्ड की जनता ने क्षेत्रीय विधायक माननीय इंजी श्री प्रदीप लारिया जी से रोड का अतिक्रमण हटवाने एवं क्षतिग्रस्त हो चुकी रोड को निर्माण करने मांग की विधायक जी ने स्वीकार करते हुए नगर पालिका अधिकारी और कर्मचारियों द्वार रोड अतिक्रमण हटाया गया। और बीटी रोड बनाने की घोषणा की।*

साथ ही शीघ्र रोड निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया।

इस दौरान वार्ड पार्षद विवेक सक्सेना जी,पार्षद गण,भाजपा कार्यकर्ता सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Nature Nature