आलू से भरे ट्रक में पलटने के बाद लगी आग चालक आग में झुलसे डायल 100 ने तत्काल पहुंचकर घायलों को पहुंचाई मदद* 

Nature Nature
0

*मालथौन सागर से दुर्ग सिंह यादव की रिपोर्ट 

आलू से भरे ट्रक में पलटने के बाद लगी आग चालक आग में झुलसे डायल 100 ने तत्काल पहुंचकर घायलों को पहुंचाई मदद*

 

रात्रि 12 बजे के बाद माल्थोन ललितपुर रोड पर आलू से भरा एक ट्रक पलट गया जिससे उसमें आग लग गई आग लगने से ट्रक में मौजूद दो व्यक्ति आग में झुलसने से घायल हो गए थे इसकी सूचना राज्यस्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल से पुलिस कंट्रोल रूम सागर को प्राप्त हुई जिस पर माल्थोन डायल हंड्रेड एफआर व्ही को तत्काल मौके पर भेजा गया एफआर व्ही द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए घायलों को तुरंत माल्थोन अस्पताल लाकर इलाज करवाया एवं तुरंत ही वापस जाकर फायर ब्रिगेड के साथ ट्रक की आग बुझाने में भी मदद की

 

  एफ आर व्ही में आरक्षक 1836 राजेश बंसल एवं एफ आर व्ही चालक सुग्रीव लोधी द्वारा सराहनीय कार्य किया किया गया

Nature Nature