*देवरी से निखिल सोधिया की रिपोर्ट
महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की बैठक का आयोजन
शास. नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में दिनांक 09 जून 2023 को महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दीपक ठाकुर एवं समिति सदस्यों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.डी. राजपूत ने जनभागीदारी समिति से संबंधित संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे के द्वारा महाविद्यालय के विकास कार्यां से संबंधित प्रस्तावों को पारित करने में समिति से सहयोग की अपेक्षा की एवं बैठक के 12 प्रस्तावों पर चर्चा की गई एवं समिति द्वारा समस्त प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया जिसमें महाविद्यालय में प्रस्तावित नेक मूल्यांकन हेतु 10 लाख की राशि व्यय हेतु अनुमति, साइकिल स्डेण्ड के निर्माण हेतु सत्र 2023-24 में स्वीकृति, टीन शेड के निर्माण हेतु स्वीकृति, सत्र 2023-24 में आकस्मिक व्यय हेतु 10 लाख रू. की स्वीकृति प्रदान की गई एवं पिछली बैठक में जिन कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई थी एवं जिन कार्यों का क्रियान्वयन किया जा चुका है उन सभी कार्यों का अनुमोदन किया गया। साथ ही महाविद्यालय की बाउण्ड्रीवॉल से लगकर ग्रीन पट्टी के निर्माण हेतु अनुमति, महाविद्यालय स्तर पर संकायवार स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 2100 रू एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1100 रू प्रोत्साहन राशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाने की स्वीकृति एवं अन्य प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में जनभागीदारी समिति सदस्य डॉ. अवनीश मिश्रा सांसद प्रतिनिधि, संदीप (बबलू) जैन, महेन्द्र राय नादिया, राजेन्द्र मिश्रा, श्रीमती अनीता पटैल, श्रीमती गोमती बाल्मीकि, दुर्गाशंकर कुर्मी, डॉ. अलका पुष्पा निशा, डॉ. कलम सिंह डुडवे, डॉ. आशीष जैन, डॉ. मनोज मिश्रा आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.डी. राजपूत एवं आभार जनभागीदारी समिति प्रभारी डॉ. जी.आर. चौहान ने व्यक्त किया।