बिहार से भोपाल आकर की आत्महत्या बजरिया इलाके में बीटेक की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा पेपर देने भोपाल आई थी
भोपाल से प्रखर दुबे की रिपोर्ट
भोपाल जिले के बजरिया इलाके में बीटेक की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा पेपर देने भोपाल आई थी और अपनी दोस्त के घर पर रुकी थी। सुबह के वक्त उसकी दोस्त पेपर देने निकल गई। जब वो वापस लौटी तो अंदर से दरवाजा बंद था। खटखटाने पर अंदर कोई जवाब नहीं मिला। इस पर खिड़की से अंदर देखा तो लड़की फंदे से लटकी मिली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पीएम के लिए शव को मॉर्चुरी में रखवा दिया गया है। लड़की के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बुधवार देर रात भोपाल पहुंचेंगे। एसआई कुंज बिहारी ने बताया कि मूलत: बिहार की रहने वाली रिचा सिंह (20) राधा रमन कॉलेज, भोपाल में बीटेक की सेकेंड ईयर की छात्रा थी। वो पटना से अपनी दोस्त स्मृति किरण (20) पुत्र अनिरुद्ध मंडल के रूम पर आई थी। दोनों की दोस्ती पटना में पढाई के दौरान हुई थी। स्मृति भोपाल में सौरभ कॉलोनी, चांदबड़ में किराए का कमरा लेकर रहती है। रिचा को पेपर देना था तो वो 4 जून से उसी के रुम पर रुकी थी। दोस्त मंगलवार सुबह पेपर देने चली गई। जबकि रिचा रूम पर ही रुकी रही। स्मृति जब पेपर देकर शाम के वक्त वापस आई तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बाद अंदर से जवाब नहीं मिला। इस पर उसने खिड़की से जाकर देखा तो रिचा फंदे से लटकी हुई थी। उसने मकान मालिक को पूरी घटना बताई। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लड़की को नीचे उतरवाकर पीएम के लिए मॉर्चुरी में रखवा दिया। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लड़की के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बुधवार देर रात तक भोपाल पहुंच सकते हैं। भोपाल पहुंचने के बाद लड़की का पीएम कराया जाएगा