*सागर से सोनू कुशवाहा
हेलीपेड बड़तूमा एयर स्ट्रिप ढाना के 3 किलोमीटर रेडियस एरिया को किया नो फ्लाई/रेड जोन घोषित*
दिनांक 12.08.2023 को मान0 श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार का सागर भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है । सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये मुझे इस बात का समाधान है कि हैलीपेड बडतूमा (23°51′ 05″ N 78° 49′ 16 E) एवं आमसभा स्थल ढाना (23° 45’05” N 78°51’22” E के 03 किलोमीटर रेडियस को सुरक्षा व्यवस्था दृष्टि से NO-FLY ZONE / RED ZONE घोषित किया जाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि किसी भी प्रकार के DRONE या अन्य किसी FLYING OBJECTS से सुरक्षा व्यवस्था को खतरा उत्पन्न न होने पायें ।
अतः मै अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक जिला सागर मध्यप्रदेश, नागर विमानन मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 25.08.2021 को प्रकाशित राजपत्र सरल संख्या – 477 “ड्रोन नियम 2021” के माध्यम से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये उपरोक्त क्षेत्र को NO-FLY ZONE / RED ZONE घोषित करता हूं । उक्त आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता तथा अन्य सुसंगत धाराओं एवं अधिनियमों के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जावेगी ।
यह आदेश आज दिनॉक 11 अगस्त 2023 के रात्रि 20.00 बजे से दिनॉक 12 अगस्त 2023 के रात्रि 22.00 बजे तक प्रभावशील रहेगा।