छतरपुर में एक व्यक्ति द्वारा राजीनामा के दबाव में बहन की जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर महिला ने छतरपुर एसपी को दिया ज्ञापन*

Nature Nature
0

*छतरपुर में एक व्यक्ति द्वारा राजीनामा के दबाव में बहन की जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर महिला ने छतरपुर एसपी को दिया ज्ञापन*

जानकारी कहती है कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के किशोर सागर मार्ग कोंदर निवासी महिला आशा बाई ने बताया कि मेरी बहन ललती बाई कोंदर के प्लांट पर गफ्फार खान एवं रफत खान के द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है जिस कारण से मैं और मेरी बहन के द्वारा मना करने पर जबरन मारपीट एवं जाति सूचक एवं गाली गलौज की गई थी जिसकी एफ आई आर थाना अजाक जिला छतरपुर में की गई थी जिस अपराध के राजीनामा को लेकर उक्त व्यक्ति के द्वारा दिन प्रतिदिन दबाव बनाया जा रहा है मेरी बहन ललती बाई की जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर महिला एसपी कार्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंची और उचित कार्रवाई की मांग की

इंडिया न्यूज 24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की रिपोर्ट 

Nature Nature