बैतूल में EVM ले जा रही बस में लगी आग, मतदान कर्मियों ने कूदकर बचाई जान,

Nature Nature
0

बैतूल में EVM ले जा रही बस में लगी आग, मतदान कर्मियों ने कूदकर बचाई जान,

ब्यूरो रिपोर्ट

: बैतूल जिले की मुलताई विधानसभा के गौला गांव के पास मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही एक बस में अचानक आग लग गई. जिसकी वजह से बस जलकर राख हो गई. बस में सवार 36 लोगों ने शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई. बस में सवार सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. आगजनी के बाद बस में रखकर लाई जा रही 4 ईवीएम को आंशिक नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है. वहीं दो मशीन पूरी तरह से सुरक्षित है.

Nature Nature