सागर गोपालगंज थाना क्षेत्र की श्री राम कॉलोनी में नव विवाहित प्रतिष्ठा उर्फ ऊर्जा शर्मा की मौत का मामला हत्या और आत्मा हत्या के बीच उलझ कर रह गया है

Nature Nature
0


मां बोलीं बेटी को मारकर लटका दिया

 

सागर गोपालगंज थाना क्षेत्र की श्री राम कॉलोनी में नव विवाहित प्रतिष्ठा उर्फ ऊर्जा शर्मा की मौत का मामला हत्या और आत्मा हत्या के बीच उलझ कर रह गया है शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है बेटी की मौत की खबर मिलते ही मायके लोग कटनी से सागर आते मृतका प्रतिष्ठा की मां का कहना है कि ससुराल वालों ने बेटी को मारकर फंदे पर लटका दिया बेटी के हाथों पर निशान लगे हुए हैं मृतकी शादी घर की संपत्ति बेच कर सागर निवासी पुनीत से जनवरी में हुई थी मृतका की मां ने एसपी तरुण नायक से मदद की गुहार लगाई है कि दोषियों को सख्त से सख्त कार्रवाई की जावे

Nature Nature