खुरई के नगर पालिका चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

Nature Nature
0

खुरई के नगर पालिका चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

खुरई नगर पालिका चुनाव को लेकर सभी 32 वार्डों के पार्षदों की सूची जारी कर दी गई है भाजपा ने लंबी मंथन और दिल्ली से आई विशेष टीम की सर्वे की सूची जारी की है इसके बाद ही नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के आदेश के बाद ही जिला अध्यक्ष ने सूची जारी की है वही इसके बाद कांग्रेश अभी तक सूची जारी नहीं कर सकी 2 दिनों से भा जा पा के पार्षद पद के प्रत्याशियों को सूची का बेसब्री से इंतजार था सूची आने के बाद कहीं गम कहीं खुशी नजर आई वहीं सूची में नाम आने के बाद पार्षद पद प्रत्याशी अपना अपना नामांकन फॉर्म भरने लगे

इंडिया News24 बुंदेली सागर से सोनू कुशवाहा कि रिपोर्ट

Nature Nature