कांग्रेस ने गरीब बच्चों को पढ़ने से वंचित रखा, भाजपा ने हिंदी मीडियम शुरू कियाः मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह*

Nature Nature
0

खुरई से गोविंद कुर्मी की रिपोर्ट 

*कांग्रेस ने गरीब बच्चों को पढ़ने से वंचित रखा, भाजपा ने हिंदी मीडियम शुरू कियाः मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह*

*अनुसूचित जाति समाज को सुविधाओं के साथ सम्मान भी दियाः मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह*

 

*अहिरवार समाज ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का सम्मान किया*

 

*हिरनछिपा में 9.18 करोड़ के विकास कार्यां का भूमिपूजन*

 

     *हिरनछिपा, मालथौन।* बाबासाहेब आंबेडकर का समाज को संदेश था कि पढ़ो, शिक्षित बनो और आगे बढ़ो। लेकिन गरीबों के बच्चे पढ़ें कांग्रेस ने अपने 50/60 साल के शासनकाल में यह नहीं होने दिया। कांग्रेस ने गरीबों के बजाए पूंजीपतियों और राजा महाराजाओं के अंग्रेजी में पढ़ने की व्यवस्था की इसलिए वे ही आगे बढ़ते रहे। अब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हिंदी मीडियम में मेडीकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई की व्यवस्था शुरू की है। यह विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां के अहिरवार समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही है। उल्लेखनीय है कि हिरनछिपा गांव की बेटी श्रीमती नन्नी बाई अहिरवार ही खुरई नगरपालिका की अध्यक्ष हैं जिसका श्रेय मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को जाता है। इस अवसर पर मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने 4.78 करोड़ लागत के हिरनछिपा-गीधा मार्ग का भूमिपूजन तथा 4.40 करोड़ लागत के झोलसी-रामछायरी मार्ग का भूमिपूजन किया।

 

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने समय में गरीबों के बच्चों को पढ़ने की सुविधाएं नहीं की इसलिए आज अनुसूचित जाति वर्ग के बहुत से पद अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण रिक्त पड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह समाज अधिकांश गांवों में रहता है और आरंभ से गांवों में शिक्षण की समुचित व्यवस्था नहीं की गई इसलिए गरीब के बच्चे आगे नहीं बढ़ पाए। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद तक मालथौन और बांदरी में कालेज नहीं था। उन्होंने दोनों जगहों पर कालेज खोले और उनके भवन बनवाए। खुरई में कृषि महाविद्यालय खोला।

 

     आईटीआई मालथौन को अपग्रेड किया। खुरई पालीटेक्निक में पेट्रोकेमिकल पाठ्यक्रम खोला। उन्होंने कहा कि बीना रिफाइनरी का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार 40हजार करोड़ के निवेश से उन्नयन कर रही है। खुरई पालीटेक्निक से पेट्रो केमिकल्स पढ़कर निकले युवाओं को बीना रिफाइनरी में हजारों रोजगारों की संभावना बनी है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में सीएम राईज और बहुत से हाईस्कूल खोले गए हैं। उन्होंने हिरनछिपा में भी शीघ्र हाईस्कूल खोले जाने की घोषणा की।

 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अनुजाति समाज सिर्फ सुविधाएं ही नहीं सम्मान भी चाहता है। भाजपा सरकार ने उसे सुविधांओ के साथ सम्मान भी दिया है। उन्होंने बताया कि सागर में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर व स्मारक परिसर बन रहा है। खुरई में 3.5 करोड़ की लागत से बना डा अम्बेडकर संग्रहालय युवाओं को प्रेरणा दे रहा है। खुरई में दो एकड़ भूमि पर संत रविदास जी पार्क और प्रतिमा बनाई है। बांदरी के बाद अब मालथौन में भी डा अम्बेडकर की बड़ी प्रतिमा लगाई जा रही है।

 

     मंत्री श्री सिंह ने बताया कि वे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के प्रत्येक विवाह समारोह में अहिरवार समाज की एक बेटी का कन्यादान लेते हैं। अहिरवार समाज के पीएम आवास हितग्राहियों के गृहप्रवेश में उनके साथ घर में भोजन करने जाते हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ो और योग्य बनो तो यह छुआछूत, भेदभाव टिकता नहीं है। अपने आप सम्मान मिलने लगता है। मंत्री श्री सिंह ने अहिरवार समाज के माते मुखियों और युवा पीढ़ी से समाज में शराब की बुराई को खत्म करने की अपील की।

 

     मंत्री श्री सिंह ने अहिरवार समाज की बेटी निधि अहिरवार द्वारा दसवीं की परीक्षा की मेरिट में प्रदेश में पांचवा स्थान बनाने पर बधाई दी। मंत्री श्री सिंह ने आज खुरई में वाहन पलटने से दिवंगत हुईं श्रीमती संध्या अहिरवार और श्रीमती लाडली अहिरवार की दुखद मृत्यु पर शोक जताया और दोनों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की।

 

     मंत्री श्री भूपेन्द सिंह ने हिरनछिपा में स्वास्थ्य केन्द्र, हाईस्कूल, पुल से सुनारी तक ग्रेवल रोड, देशराज जी के मकान से मेड़ तक रोड, पार्क में बाबा साहेब की मूर्ति लगाने, नलजल योजना, अच्छी शिक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग, आंगनवाड़ी केन्द्र, नदी तक रास्ता खुलवाने, हरीजन बस्ती में सीसी रोड, खैराई में सीसी रोड, सामुदायिक भवन, मंगूस में सामुदायि भवन, स्ट्रीट लाईट, हेंडपंप, हरिजन बस्ती में सीसी रोड, झौलसी में संत रविदास भवन, मुस्लिम बस्ती में सीसी रोड बनाने की घोषणा की।

 

     कार्यक्रम के खुरई भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष बबलू चौधरी, निर्मल राज व खुरई नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार व सागर के रामू ठेकेदार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच पर जनपद अध्यक्ष खुरई जमना प्रसाद अहिरवार, मालथौन नप उपाध्यक्ष श्रीमती मालती धर्मेंद्र अहिरवार, जिला पंचायत सदस्य सुंदरलाल ठेकेदार मौजूद थे। कार्यक्रम में रामचरण अहिरवार जनपद सदस्य, प्रदीप अहिरवार, समय पुरोहित, केशव अहिरवार, धर्मेंद्र अहिरवार, राजकुमार अहिरवार गढ़ौली, टीकम अहिरवार, सचिन अहिरवार, सरपंच मनोज कुर्मी, इंजीनियर काशीराम अहिरवार, नीलेश, सनत अहिरवार, सुनील राज, रतिराम अहिरवार, रामलाल हिरनछिपा, रामेश्वर प्रसाद रोहित, दयाराम मेसन, छोटेराम, जीपी अहिरवार, हरिराम अहिरवार, निर्भय अहिरवार, डीआर रोहित, सुरेश वाल्मीकि, सोनू वाल्मीकि, जाहर अहिरवार, गोपीलाल अहिरवार, नीरज, रामदास दुगांहाकला, बांदरी से जितेंद्र अहिरवार, रामबाबू अहिरवार, सुरेंद्र, प्रीतम अहिरवार, गोवर्धन अहिरवार माते, नीलेश कुमार, राजकुमार गढ़ौली, सुरेश कुमार, मोतीलाल अहिरवार, बबलू चौधरी, सनत कुमार रोहित, इंजी. काशीराम अहिरवार, रामचरण अहिरवार, उत्तम अहिरवार, सुनील राज, नरेश वौद्ध, मुन्नालाल वकील, नरेश कुमार वनपुरिया, कृष्णकांत अहिरवार, माखनलाल, काशीराम टेलर्स, रमेश अहिरवार, चौउदे अहिरवार, संतोष अहिरवार, जितेन्द्र अहिरवार, रामबाबू अहिरवार, शिवलाल अहिरवार, तुलसीराम मंगूस, मानकलाल, जगभान बेसरा, आशाराम सीपुर, हुकमचंद बेसरा, मनोज कुर्मी, नीलेश अहिरवार, सनत रोहित, बबलू चौधरी, धर्मेन्द्र अहिरवार, प्रदीप अहिरवार, के के अहिरवार, सचिन अहिरवार, केशव रजौआ, तुलसीराम मड़ावन, जाहर अहिरवार, भीकम अहिरवार, करतार बघेल, हुकम सिंह बघेल, राजेश सिंह बघेल, ब्रदीप्रसाद कुर्मी, चन्द्रभान सिंह बघेल, अरविंद सिंह बघेल, प्रमोद सिंह, रानू सिंह ठाकुर, दशरथ सिंह, यशवंत सिंह, मंगल सिंह, रनवीर सिंह, सूरन सिंह, रामक्रेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, सोनू सिंह, बबलू सिंह, पुष्पाराज सिंह, नारायण सिंह, दरयावद सिंह, सोदान सिंह, संजीव कुमार सेन, महेन्द्र सिंह, बहादुर सिंह, अनिकेत सिंह, हिन्दु सिंह, रूपसींग बघेल, जयसींग दांगी, कमले अहिरवार, संदीप अहिरवार, बैजनाथ अहिरवार, देवेन्द्र अहिरवार, हरिराम अहिरवार, कोमल अहिरवार, रामसेवक अहिरवार, सुम्मे अहिरवार, माखन अहिरवार, रतिराम अहिरवार, छोटेलाल अहिरवार, नर्वद अहिरवार, भोपत अहिरवार, वाली अहिरवार, बलीराम अहिरवार, रतिराम अहिरवार, रामप्रसाद अहिरवार, पर्वत अहिरवार, पप्पू अहिरवार, भरत अहिरवार, रामचंद अहिरवार उपस्थित थे।

Nature Nature