थाना केसली पुलिस ने 04 साल से फरार सामूहिक दुष्कर्म के स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार

Nature Nature
0

देवरी से निखिल सोधिया की रिपोर्ट 

 

थाना केसली पुलिस ने 04 साल से फरार सामूहिक दुष्कर्म के स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा स्थाई वारण्टीयों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय देवरी के मार्गदर्शन में लगातार फरार वारण्टीयों की तलाश की जा रही थी इसी दौरान थाना केसली के अपराध क्रमांक 179/18 धारा 376 (D) भादवि में फरार स्थाई वारण्टी राजू उर्फ राजकुमार पटेल के गौरझामर बस स्टैण्ड पर होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्काल पुलिस टीम के साथ गौरझामर बस स्टैण्ड पर दबिश देकर फरार स्थाई वारण्टी राजू उर्फ राजकुमार पिता देवी उर्फ कलू पटैल निवासी ग्राम कछया जैतपुर जिला सागर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

 

उक्त कार्यवाही में उप निरी. सत्यव्रत धाकड़, सउनि जगदीश सैयाम, आर, पुष्पेन्द्र पवन एवं कन्व्छेदी का सराहनीय कार्य रहा है।

Nature Nature