देवरी से निखिल सोधिया की रिपोर्ट
66 वर्षीय रिटायर्ड प्राचार्य पंडित कैलाश प्रसाद बड़गैयाँ बैठे आमरण अनशन पर
अपने जन्म स्थली ग्राम डोभी में दबंगों के द्वारा शासकीय भूमि पर किए हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए कैलाश बड़गैयाँ पिछले 1 वर्ष से तहसील कार्यालय देवरी, एसडीएम कार्यालय से लेकर कमिश्नर तक शिकायत कर चुके हैं किंतु प्रशासन की निष्क्रियता के कारण आज उन्हें आमरण अनशन पर बैठना पड़ा। ग्राम डोभी के दबंगों द्वारा लगातार मिल रही धमकियों के बावजूद श्रीबड़गैयाँ प्रयासरत है कि गांव का विकास हो सके किंतु प्रशासन लगातार लापरवाही कर रहा है। ग्राम डोभी के राम जानकी मंदिर में कैलाश बड़गैयाँ के साथ डोभी के उपसरपंच नारायण आदिवासी, बहादुर ठाकुर, सुकराम, नन्हे भाई, दिनेश ठाकुर, मुलई ठाकुर, माखन कररिया,
विजय मिश्रा, संतोष पांडे, त्रलोक संत, सालक राम कररिय, अमित लोधी, राजा लोधी,नरेंद्र मिश्रा, मनसींग हरिजन, घनस्याम हरिजन आदि सामूहिक रूप से अनशन पर बैठे।