कलेक्टर श्री आर्य ने मंडल की परीक्षा में टॉप करने वालों का सम्मान किया _

Nature Nature
0

सागर से सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट 

कलेक्टर श्री आर्य ने मंडल की परीक्षा में टॉप करने वालों का सम्मान किया

_

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10वीं और 12वीं में मध्यप्रदेश एवं जिले में टॉप करने वाले छात्र/छात्राओं को बधाई दी और सम्मान में पुष्प माला पहनाकर मिष्ठान भेंट किया। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा आज जिले की कक्षा दसवीं के 6 एवं कक्षा बारहवीं के दो छात्र-छात्राओं को मंडल की परीक्षा में मध्यप्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने पर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि सभी टॉप करने वाले परीक्षार्थी आज भोपाल के लिए रवाना हो रहे हैं, जहां मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उनको सम्मानित करेंगे। छात्र छात्राओं ने कलेक्टर श्री आर्य के द्वारा सम्मानित किए जाने पर उनको धन्यवाद दिया एवं कहा कि आज हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं जब कलेक्टर द्वारा हमें कलेक्टर कार्यालय में आमंत्रित कर कर न केवल हम लोगों से हाथ मिलाया गया बल्कि पुष्प माला पहनाकर सम्मानित भी किया।

  इस अवसर पर सहायक संचालक श्री अरविंद जैन, परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन श्री अभय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं छात्र-छात्राओं के परिजन मौजूद थे।

Nature Nature