टॉप टेन अपराधों में फरार स्थाई वारंटी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता* 

Nature Nature
0

 

सागर से सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट 

 *टॉप टेन अपराधों में फरार स्थाई वारंटी को पकड़ने में पुलिस

को मिली सफलता*

 

श्री अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन एवम् श्रीमति ज्योति ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना सागर एवम् श्री प्रशांत सुमन एसडीओपी बीना सागर के मार्गदर्शन में अनूप सिंह थाना प्रभारी के नेतृत्व टॉप टेन आरोपियों को पकडने के अभियान के तहत वर्ष 2014 में दर्ज अपराध धारा 323, 294, 506 आईपीसी एवम् वर्ष 2016 दर्ज अपराध धारा 323, 294, 506, 325 आईपीसी के दो अलग अलग अपराधों में करीब 07 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिये हरसंभव प्रयास किये जाने पर पता चला कि आरोपी घटना घटित कर वह अपने गांव और सगे संबंधियों से भी दूरिया बना ली है जिसका कोई भी पता नहीं चल पा रहा था। टॉप टेन सूची में शामिल वर्षों से फरार आरोपी को पकड़ना एक चुनौती पूर्ण कार्य हो गया था किन्तु आगासौद थाना पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया और लगातार प्रयास करते हुए फरार आरोपी इंदौर में रहना पता पाई पर इतने बड़े शहर में आरोपी को ढूंढना और भी मुश्किल था। सूचना के मुताबिक तत्काल ही टीम तैयार कर फरार आरोपी को पकड़ने लिऐ इन्दौर भेज दी गई । इन्दौर पहुंची टीम का थाना प्रभारी आगासौद ने लगातार मार्गदर्शन करते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थानो पर थाना प्रभारी विजय नगर, थाना प्रभारी हीरा नगर इन्दौर की टीम की मदद से दविश दिलाते हुए वर्षो से फरार वारंटी को पुलिस के द्वारा पकड़े जाने की भनक लगते ही पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे आगासौद थाना सागर पुलिस जो कि 12 घण्टे से इन्दौर में डेरा डाली हुई थी इतनी आसानी से फरार आरोपी को भागने में कामयाब नहीं होने दिया और पुलिस टीम ने दौडकर काफी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ने में अंततः सफल हुई और टॉप टेन फरार आरोपी माखन अहिरवार पिता हीरा लाल अहिरवार उम्र 35 साल निवासी ग्राम सेमरखेड़ी थाना आगासौद को इन्दौर से गिरफतार कर माननीय न्यायालय बीना के समक्ष पेश किया गया जिसे जेल भेज दिया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी आगासौद व टीम के सदस्य प्र.आर.विजय, आर0 रणवीर गुर्जर, आर० विवेक शिवहरे, महिला आर 0 रक्षा साहू एवम् प्र0आर0 सौरभ रैकवार साइबर सेल सागर ने इस टॉप टेन फरार वारंटी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Nature Nature