संभाग हेड होशियार चक्रवर्ती की रिपोर्ट
नागरिकों की सुरक्षा और उन्हें न्याय दिलाना पुलिस के लि ए सर्वोपरि
: डीजीपी
31मई 2023 बुधवार
– छतरपुर जि लेमेंडीजीपी सागर जोन के जि लोंकी अपराध समीक्षा
मेंबोले: “ज़ोन मेंअपराधोंपर नि यंत्रण रहे, लंबि त मामलोंका जल्द
सेजल्द करेंनि राकरण”
– महि ला व बाल अपराधोंपर नि यंत्रण और सीएम हेल्पलाइन मेंआई शि कायतोंके शीघ्र
समाधान के दि ए नि र्देश
– एस.सी./एस.टी. एक्ट के अपराधोंसेसंबंधि त हॉट स्पाट चि न्हि त कर जन जागरूकता
अभि यान चलाए जानेके दि ए नि र्देश
– लूट, नकबजनी, चोरी अपराधोंकी समीक्षा कर अंकुश लगायेजानेके लि ए कि या
नि र्देशि त
– जाेन मेंमाफि याओंके वि रुद्ध की जा रही प्रभावी कार्रवाई पर कि या संतोष व्यक्त
भोपाल, 31 मई 2023
मुख् यमंत्री श्री शि वराज सि ंह चौहान द्वारा दि ए दि शा-नि र्देशोंके अनुक्रम मेंमध्यप्रदेश पुलि स राज्य में
कानून-व् यवस् था काेमजबूत करनेऔर अपराधोंपर अंकुश लगानेकी दि शा मेंनि रंतर कार्य कर रही है।
इन्हींनि र्देशोंके आधार पर डीजीपी श्री सुधीर कुमार सक्सेना नि रंतर संपूर्ण प्रदेश की कानून व्यवस्था
का जायजा ले रहे हैं। इसी तारतम्य मेंउन्होनं े सागर ज़ोन मेंघटि त अपराधोंऔर उन पर नि यंत्रण के
लि ए पुलि स द्वारा की जा रही कार्रवाई और ज़ोन की कानून व्यवस्था की वि स् तृत समीक्षा की । बुधवार
31 मई को छतरपुर जि ले में डीजीपी श्री सक्सेना ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि नागरि कोंकी
सुरक्षा, उन्हेंन्याय दि लाना और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलि स की सर्वो च्च प्राथमि कता
है । उन्होनं े सागर ज़ोन मेंगंडु ा-बदमाशों पर सतत नि गरानी रखने एवं उनके वि रुद्ध प्रभावी कार्रवाई
करने के सख्त नि र्देश दि ए । वि शेषतौर पर अधि कारि योंको महि ला व बाल अपराधोंपर नि यंत्रण,
सीएम हेल्पलाइन में आई शि कायतोंके समाधान तथा लंबि त अपराधोंव चालानोंके शीघ्राति शीघ्र
नि राकरण करनेके नि र्देश दि ए ।
इस दौरान आईजी सागर जोन श्री प्रमोद वर्मा , डीआईजी छतरपुर रेंज श्री ललि त शाक्यवार, एसपी
छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़ एवं नि वाड़ी उपस्थि त रहे।
महि लाओंव बाल अपराधोंके वि रुद्ध अपनाएं जीरो टॉलरेंस की नीति : डीजीपी श्री सक्सेना
डीजीपी श्री सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की भावना अनुसार राज्य मेंपुलि स द्वारा महि लाओ,ं
बच्चोंऔर समाज के कमजोर वर्ग के वि रुद्ध अपराधोंके प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।
इनकी शि कायतों का शीघ्राति शीघ्र नि राकरण कि या जाए । उन्होनं े बेटि यो-ं बहनों को बहला-फु सलाने या
धर्मां तरण करवाने वालोंपर कड़ी नि गाह रखनेऔर ऐसेतत्वोंपर कड़ी और त्वरि त कार्रवाई कि ए जानेके
नि र्देश दि ए । उन्होनं े कहा कि महि लाओ,ं बच्चों और समाज के कमजोर वर्ग के साथ कि सी भी तरह के
दर्व्यु वहार को बर्दा श्त नहीं कि या जाएगा । उन्होनं े अधि कारि यों को नि र्देश दि ए कि यदि कोई इनके वि रुद्ध
अपराध में लि प्त पाया जाए या इनकी सुरक्षा के साथ खि लवाड़ करता पाया जाए तो दोषि योंपर सख्त से
सख्त कार्रवाई की जाए । इसके साथ ही पुलि स अधि कारी कर्मचारि योंके बच्चोंके लि ये कैरि यर
काउंसि लि ंग एवं लर्निं ग सेंटर बनायेजानेके संबंध मेंनि र्देश दि ये।
सीएम हेल्पलाइन मेंआनेवाली शि कायतोंके त्वरि त व संतुष्टि पूर्ण नि राकरण के नि र्देश
डीजीपी श्री सक्सेना ने समीक्षा बैठक के दौरान सागर ज़ोन की संपूर्ण जानकारी लेने के साथ ही सीएम
हल्पे लाइन के लं बि त प्रकरणों की भी जानकारी ली । उन्होनं े कहा कि सीएम हल्पे लाइन मेंआने वाली
शि कायतों को गंभीरता से लें और उनका त्वरि त संतुष्टि पूर्ण नि राकरण करें। अपराध समीक्षा बैठक में
अपराधोंके नि राकरण, जप्तीमाल का नि राकरण एवं सीएम हेल्पलाइन के लंबि त प्रकरणोंके शीघ्र
नि राकरण करने के नि र्देश दि ए । उन्होनं े अधि कारि यों से ज़ोन मेंसायबर क्राइम की स्थि ति तथा उनकी
वि वेचना संबं धी उपलब्ध वि शेषज्ञता की भी जानकारी ली । उन्होनं े सायबर क्राइम के खि लाफ जनता को
जागरूक करनेऔर साइबर क्रि मि नलोंको गि रफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई कि ए जानेके नि र्देश दि ए ।
प्रति माह ज़ोन मेंघटि त अपराधोंकी समीक्षा के नि र्देश
बैठक में डीजीपी श्री सक्सेना ने सागर ज़ोन में अपराधोंकी कमी और वृद्धि की समीक्षा कर आईजी को
नि र्देशि त कि या कि प्रति माह अपनेजोन मेंघटि त अपराधोंकी समीक्षा करें। कहींकोई वृद्धि दि ख रही है, तो
उस पर नि यंत्रण के लि ए प्रभावी कदम उठाएं । एस.सी./एस.टी. एक्ट के अपराधोंमेंजि न जि लोंमें
बृद्धी हुई हैउनमेंहाॅट स्पाट चि न्हि त करेंएवं जन जागरूकता अभि यान चलाया जाए । उन्होनं े कहा
कि एक वर्ष से अधि क अवधि के लंबि त चालान की समीक्षा कर नि राकरण करायें। एक वर्ष से
अधि क लंबि त अपराध एवं सभी लंबि त चालानोंका अभि यान चलाकर दो माह के अंदर नि राकरण
करें। अधि कारि योंको नि र्देश दि ए कि एक माह का अभि यान चलाकर सभी थानोंका भ्रमण कर
उनके रखरखाव, साफ-सफाई , जब्त वाहनोंका नि राकरण एवं सभी दस्तावेजोंको व्यवस्थि त
करवाना सुनि श्चि त करें। साथ ही टाइमबार चालानोंमेंजो समस्याऐंआ रही हैं, उसकी मॉनीटरि ंग
सेल की बैठक में चर्चा कर नि राकरण करायें। वारंटों की तामीली बढ़ायें, जो वारंट माननीय
न्यायालय से जारी होते हैं व थानोंमें जो वारंटोंका रि कॉर्ड उपलब्ध है उसका मि लान करें। यदि
भि न्नता पाई जाती हैतो माननीय न्यायालय के रि ेकॉर्ड के आधार पर थानोंका रि ेकॉर्ड दुरुस्त करायें।
अधि कारी,कर्मचारि यों को कार्यवाहक प्रभार समय पर दि ये जाने के संबंध में अधि कारि योंको
नि र्देशि त कि या । वि शेष रूप से लूट, नकबजनी, चोरी के अपराधोंमेंबढ़ोत्तरी हुई है, उनकी समीक्षा
कर अपराधोंपर अंकुश लगायेजानेहेतुनि र्देश अधि कारि योंको दि ए ।
अपराधि योंपर कसेंनकेल
डीजीपी श्री सक्सेना ने कहा कि अपराधि योंपर नकेल कसनेके लि ए लगातार कार्रवाई जारी है। माफि या
कि तना भी बड़ा हो, उसके आपराधि क कृत्योंका दमन कि या जाएगा । जेल हो या अन्य कोई स्थान, उनके
आपराधि क नेटवर्क को तोड़ने की प्रक्रि या लगातार चल रही है । उन्होनं े पुलि स अधि कारि यों को नि र्देश दि ए
कि कि सी भी हालत मेंज़ोन मेंअपराधोंपर नि यंत्रण रहेऔर लंबि त मामलोंका जल्द सेजल्द नि पटारा कि या
जाए । उन्होनं े अधि कारि यों को ज़ोन में शांति और कानून व्यवस्था को और मजबूत कि ए जाने और
अपराधि योंपर सख्ती बरतेजानेके नि र्देश दि ए ।
भूमाफि या और शराब माफि या पर करेंकठोर कार्रवाई
डीजीपी श्री सक्सेना ने वि भि न्न क्षेत्रोंमें सक्रि य माफि या के वि रुद्ध सख्त कार्रवाई करने के नि र्देश
दि ए । उन्होनं े कहा कि भमू ाफि या, खनि ज माफि या, राशन माफि या, मि लावट माफि या, शराब
माफि या के खि लाफ अधि क से अधि क कार्यवाही करें। इसके साथ ही उन्होनं े एन.डी.पी.एस. एक्ट
के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही एवं जन जागरूकता अभि यान चलायेजानेके लि ए नि र्देशि त कि या ।