शासकीय महाविद्यालय केसली में प्राचार्य प्रोफेसर संतोष मिश्रा की अध्यक्षता में  विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

Nature Nature
0
  1. *केसली* 31मई 2023 बुधवार 
  2. शासकीय महाविद्यालय केसली में प्राचार्य प्रोफेसर संतोष मिश्रा की अध्यक्षता में  विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्राचार्य द्वारा तंबाकू कितना नुकसानदेह है इससे कैंसर हो सकता है जो लाइलाज है,इसलिए इसे छोड़ने के लिए छात्र-छात्राओं से कहा गया।वहीं कार्यक्रम प्रभारी डाॅ.संजय सिंह बैस ने बताया कि तंबाकू आर्थिक रूप एवं शारीरिक रूप से बर्बाद करती है तथा तंबाकू एवं अन्य नशा छोड़ने की शपथ दिलायी।कार्यक्रम में शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक स्टाफ में डाॅ. किरन राजपूत,डाॅ.आभा जैन,डाॅ.रमेश अहिरवार,डाॅ.रेखा तिवारी ,डाॅ.अर्चना दूबे,डाॅ.साधना अवस्थी,श्री फरहत खान,श्री देवेन्द्र यादव,श्री राकेश वंशल एवं छात्र-छात्राएँ भारी संख्या में मौजूद रहे।
  3. *इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली चैनल मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ देवरी सागर से निखिल सोधिया की रिपोर्ट..*

Nature Nature