1000 -1000 के दो इनामी आरोपीयों को बीना पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल*
*बीना सागर से सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट
1000 -1000 के दो इनामी आरोपीयों को बीना पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल*
पुलिस अधीक्षक सागर श्री अभिषेक तिवारी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है की जिले के सभी थानों के टॉप टेन वांटेड फरार आरोपियों हर संभव तलाश कर गिरफ्तार किया जावे श्रीमान के आदेश के पालन में सभी तरह के प्रयास करते हुए मुखबिर तंत्र को और सक्रिय किया गया है इसी के परिणाम स्वरूप
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना एवं अनुविभागीय अधिकारी बीना के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी बीना के कुशल नेतृत्व में थाना बीना के अपराध क्रमांक 455/22 धारा 294,323,324,506,34 ताहि इजाफा धारा 326 ताहि के फरार 1000-1000 हजार के ईनामी आरोपी (1)पुष्पेंद्र कुशवाहा पिता पन्नालाल कुशवाहा उम्र 23 वर्ष निवासी इंद्रागाँधी वार्ड, बीना थाना बीना (2) रामेश्वर अहिरवार पिता पूरन अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी इंद्रागाँधी वार्ड, बीना को दिनांक 08/06/23 को मिसरोद जिला भोपाल से गिरिफ्तार कर आज दिनांक 09/06/23 को माननीय न्यायालय बीना पेश किया.जहा से माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नईबस्ती रामदीन सिंह,प्रआर कुलदीप सिंह,प्रआर शौरभ रैकवार(साइबर सेल),आरक्षक लोकेन्द्र सिंह, आरक्षक जीतेन्द्र धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही.