*सागर से दुर्ग सिंह यादव की रिपोर्ट
खिमलासा पुलिस ने मोटरसायकल चोरों को किया गिरफ्तार*
दिनांक 08.06.23 को फरियादी प्रदीप कुर्मी पिता प्रकाश उम्र 32 साल निवासी ग्राम
बम्होरीखाडेरा हाल खुरई द्वारा थाना आकर सूचना दी कि वह अपनी पत्नी को ग्राम बम्होरी खाडेरा छोड़कर वापस खुरई जा रहा था कि खिमलासा रोड पर अपनी मोटरसायकल क्रं. MP 09 NX 0641 कीमती एक लाख तीस हजार को खड़ा करके दुकान पर सामान लेने चला गया वापस आकर देखा तो मोटरसायकल नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया सूचना पर अप.क्र. 111.23 धारा 379 का कायम कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत करा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार सेन द्वारा थाना के बल के साथ पुलिस को सक्रिय कर चोरों की पता तलाश के लिए किया गया दौरान पता तलाश आज दिनांक 09.0623 मुखबिर द्वारा पता चला कि उक्त मोटरसायकल को चोरी करने में वीरेन्द्र पिता साहब सिंह यादव उम्र 28 साल निवासी फरकना मोहल्ला खिमलासा व रवि शंकर उर्फ सरदार पिता चित्तर अहिरवार उम्र 25 साल निवासी ग्राम इनायतपुर थाना खिमलासा पर शंका है सूचना के आधार पर दोनों लोगों की पता तलाश की गई जिन्हें खिमलासा के पास से पकड़ा गया तथा सख्ती से पूछताछ की गई जो दोनों उक्त मोटरसायकल कीमत 1,30,000 को खिमलासा रोड से चोरी करना स्वीकार किये जिन्हें गिरफ्तार कर मोटरलायकल बरामद की गई दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के पश्चात माननीय न्यायालय पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशान्त कुमार सेन, एएसआई अशोक तिवारी, प्र. आर दीपक शुक्ला आरक्षक पंचम सिंह व सत्यानारायण लिटोरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।