थाना केसली पुलिस द्वारा बाउण्ड ओव्हर का उल्लंघन करने वाले आरोपी को किया गिरफतार*

Nature Nature
0

देवरी से निखिल सोधिया की रिपोर्ट 

*थाना केसली पुलिस द्वारा बाउण्ड ओव्हर का उल्लंघन करने वाले आरोपी को किया गिरफतार*

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर श्री अभिषेक तिवारी द्वारा क्षेत्र में आम शांति बनाये रखने हेतु आदतन अपराधियों एवं आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु तथा आदतन अपराधियों द्वारा बाउण्ड ओव्हर का उल्लंघन करने की कार्यवाही करने हेत निर्देशित किया जा रहा था। श्रीमान के निर्देशन में थाने के आदतन अपराधी अर्जुन पिता भरत लोधी उम्र 46 साल नि0 ग्राम तेंदूडावर विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही बाउण्ड ओव्हर आम शांति बनाये रखने हेतु किया गया था। परन्तु आरोपी द्वारा पुनः माह अप्रैल में मारपीट की घटना की गई है। इसके संबंध में थाना केसली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कीगई आरोपी के द्वारा बाउण्ड ओव्हर की शर्तों का उल्लंघन करने पर श्रीमान अनविभागीया दण्डाधिकारी महोदय देवरी के आदेशानुसार धारा 122 जाफौ के तहत अनावेदक अर्जुन पिता भरत लोधी उम्र 46 साल नि0 ग्राम तेंदूडाबर को आज दिनांक 09.06.23 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय देवरी पेश किया गया। इस प्रकार थाना क्षेत्र में आम शांति रखने हेतु थाना क्षेत्र के अन्य आदतन आपराधियों के विरूद्ध भी बाउण्ड ओव्हर उपरांत बाउन्ड डाउन की कार्यवाही लगातार प्रचलन में रखी जायेगी

 

उक्त कार्यवाही में पूजा शर्मा एसडीओपी देवरी के निर्देशन में थाना प्रभारी उप निरी0 नेहा सिंह गुर्जर, उप निरी० सत्यव्रत धाकड, आर0 1489 पुष्पेन्द्र, आर0 901 नीलेश, आर0 821 पवन, आर0 508 कनछेदी की सराहनीय भुमिका रही ।

Nature Nature