देवरी से निखिल सोधिया की रिपोर्ट
*थाना केसली पुलिस ने टॉप टेन वांटेड फरार आरोपी को किया गिरफतार*
श्रीअभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देषित किया गया है कि जिले के सभी थानों के टॉप टेन वांटेड फरार आरोपियों को गिरफतार करने के हर संभव तलाष कर गिरफतार किया जावे श्रीमान के आदेष के पालन में सभी तरह के प्रयास करते हुये मुखबिर तंत्र को ओर सकिय किया गया है। इसी के परिणाम स्वरूप श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना एवं अनुविभागीय अधिकारी देवरी एवं थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में थाना केसली के अपराध कमांक 53 / 23 धारा 294,323,324,506, 34 ताहि, 3 (1) द 3 (1)ध, 3 (2) Va एससी एस टी एक्ट के फरार आरोपी गोविन्द पिता रतिराम बंसल उम्र 24 साल नि0 वार्ड नं० 01 केसली थाना केसली को आज दिनांक 09.06.23 को कस्वा केसली से मुखबिर की सूचना पर गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी0 नेहा सिंह गुर्जर, उप निरी0 सत्यव्रत 4 धाकड, आर0 1489 पुष्पेन्द्र, आर0 901 नीलेश, आर0 821 पवन आर0 508 कच्छेदी सायबर सेल सागर से प्रधान आरक्षक अमर एवं आरक्षक अमित की सराहनीय भूमिका रही।