ग्राम बहरोल के बस स्टैंड पर मिला दिव्यांग बालक पुलिस ने मिलवाया परिवार से परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद

Nature Nature
0

*सागर से सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट 

थाना बहरोल में रात्रि को ग्राम बहरोल के बस स्टैंड पर मिला दिव्यांग बालक पुलिस ने मिलवाया परिवार से परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद*

 

 

थाना बहरोल के ग्राम बहरोल के बस स्टैंड पर रात करीब 9:00 बजे एक दिव्यांग बालक, जिसकी आयु 8 से 9 वर्ष के बीच थी और जो न तो बोल सकता था और न ही सुन सकता था, लावारिस हालत में मिला। वह बहुत घबराया हुआ था। जैसे ही बहरोल पुलिस को इसकी सूचना मिली, थाना के कर्मचारियों ने तत्काल उस बालक को थाने ले जाया। थाने पर उस बालक को सांत्वना दी गई और उससे संकेतों के माध्यम से बातचीत की गई। उस बालक ने संकेतों के माध्यम से बताया कि उसके परिजनों को खोजने का प्रयास किया गया। थाना के आरक्षकों में से 1832 आरक्षक सुरेश, 1289 आरक्षक यशवंत ठाकुर और 1243 आरक्षक नीरज ने परिजनों की पहचान करने की कोशिश की। पता चला कि उस बालक का ग्राम ग्वाली पुरा ग्राम कोडारी थाना कैंट में है। थाना के कर्मचारियों ने उस बालक के परिजनों को ग्वाली पुरा ग्राम, कुड़ारी थाना कैंट, जिला सागर में सुपुर्द किया। जब बालक से परिजनों से मिला, उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया।

Nature Nature