देवरी में आदिवासी समाज के नेता संदीप जैन ने जननायक बिरसा मुंडा को पुण्य तिथि पर नमन कर मनाई पुण्य तिथि

Nature Nature
0

*देवरी से निखिल सोधिया की रिपोर्ट 

आदिवासियो के जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्य तिथि मनाई गई*

 

*देवरी नगर के समाजसेवी एवं आदिवासी समाज के नेता संदीप जैन ने जननायक बिरसा मुंडा को पुण्य तिथि पर नमन कर मनाई पुण्य तिथि

देवरी जनपद पंचायत के ग्राम गोपालपुरा और अनंतपुरा में आदिवासी भाईयों के बीच पूर्व विधायक पं, ब्रजबिहारी पटेरिया जिला महामंत्री संदीप जैन बबलू सिनेमा ने पहुंचकर मनाई ग्राम अनंतपुरा में भारी संख्या में आदिवासी भाई और ग्रामवासी उपस्थित रहे भगवान बिरसा मुंडा पुण्य तिथि कार्यक्रम के पूर्व ग्राम अनंतपुरा निवासी जनकरानी आठ्या जी के आकस्मिक निधन से कार्यक्रम में शौक श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की गई कार्यक्रम में ग्राम नेगुआ वासियों द्वारा राशन दुकान नेगुआ में खोलने की मांग की गई साथ ही कसा टोला में24 घंटे ग्राम की बिजली की मांग की गई राशन दुकान 15 दिन में नेगुआ में खोलने का आश्वासन पं ब्रजबिहारी पटेरिया पूर्व विधायक द्वारा दिया गया इसी अवसर पर अनंतपुरा निवासी स्व श्री गोरेलाल आदिवासी जी बरेदी कक्का के चबूतरे के निर्माण का भूमि पूजन भी किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में मंच संचालन लक्ष्मीकांत दुबे ने किया विजय लोधी, भोजराज लोधी ,तेजबल लोधी, कोपरा पं अंबिका मिश्रा नीतेश मिश्रा, अमन तिवारी, श्री सिंह राजपूत सगौनी, कोड़ी तिवारी, मुन्ना मुकद्दम लखन ठाकुर, इंदुर ठाकुर, अमोल ठाकुर, भावसिंह ठाकुर, कोमल पटेल , नन्ना , दीवान अंकित सिंह, जितेन्द्र कुर्मी, सीताराम पटेल, लक्ष्मीकांत कुर्मी, भोले आदिवासी, बब्बल श्रीवास्तव आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Nature Nature