सीहोर क्षेत्र में एक व्यक्ति से टेबल पर रखवाए गए रूपए थाना प्रभारी ने टोपी से ढका और महिला अधिकारी ने उठा लिए
सीहोर क्षेत्र के जुआरियों पर आष्टा क्षेत्र की पुलिस बुलाकर कार्रवाई के मामले में स्थानीय पुलिस पर सवाल उठे थे और कोतवाली टीआई को नोटिस जारी किया था, वहीं अब मंडी थाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें मंडी थाना प्रभारी हरिसिंह परमार को एक व्यक्ति टेबल पर रुपए देता है। थाना प्रभारी अपनी टोपी से रुपए को ढंक देते हैं और छोड़ देने की बात कहते नजर आ रहे हैं। फिर टोपी से ही रुपए पास बैठी महिला पुलिसकर्मी की ओर सरका देते हैं। जिससे बाद महिला पुलिसकर्मी रुपए उठा लेती है।
शोरगुल अधिक होने के कारण उनके बीच होने वाली बातें बीच-बीच में अस्पष्ट सुनाई दी। जारी वीडियो के संबंध में मंडी थाना प्रभारी ने बताया कि यह वीडियो करीब डेढ़ या दो साल पुराना है, इसमें मेरा कोई लेना देना नहीं है
जो महिला पुलिसकर्मी टेबल पर बैठी थी वे ही किसी के कथन ले रही थी, उन्होंने कथन पर्ची में लिखवाकर रखे थे। मंगावली में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुछ लोगों से धक्का-मुक्की हो गई थी, उन्होंने ही वीडियो वायरल किया है