बंडा से अरविंद लोधी की रिपोर्ट
थाना विनायका के टॉप टेन सूची में अपराध क्रमांक 69/23 धारा 420, 409, 34 ipc के फरार आरोपी संतोष पिता स्वर्गीय धीरे साहू उम्र 50 साल एवं सचिन उर्फ सचिंद्र पिता संतोष साहू उम्र 26 साल दोनों निवासी ग्राम बिनायका को आज दिनांक 12:06 22 को बंडा से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपियों का जेल वारंट बनने से उप जेल बंडा दाखिल किया गया आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी धन्नू सिंह प्रधान आरक्षक 1054 विनोद आरक्षक 1534 आशीष आरक्षक 816 प्रमोद का विशेष योगदान रहा।