देवरी में दुर्घटनाओं के लिए बदनाम हो रहा है एनएच 44, आज दो बेटियों का जीवन छीना*

Nature Nature
0

*इंडिया न्यूज 24 बुंदेली देवरी सागर से निखिल सोधिया की रिपोर्ट

दुर्घटनाओं के लिए बदनाम हो रहा है एनएच 44, आज दो बेटियों का जीवन छीना*

 

*अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर दो युवतीयों की घटनास्थल पर हुई मौत*

 

*देवरी/ सागर ईएमएस।।*

नेशनल हाइवे पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं । हर दिन रफ्तार का कहर किसी न किसी परिवार का चिराग बुझा रहा है । शुक्रवार की दोपहर भी दो बेटियों का हादसे में दम निकल गया वहीं बाइक चला रहा युवक अस्पताल में भर्ती है । 

देवरी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर खत्री ढाबा के पास से गुजर रहे बाइक सवार तीन लोगो का भीषण सड़क हादसा हो गया । एक वाइक पर दो युवतियों सहित तीन लोग सवार थे जो अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे । तभी किसी तेज वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और रफूचक्कर हो गया । यहाँ सड़क पर तीन लोग तड़फते रहे जिनमें से दो बेटियों ने वहीं दम तोड दिया । यहाँ के लोग आक्रोशित और दुखी है कि आखिर यहाँ आयेदिन हादसे क्यों हो रहे है । बाइक चालक युवक घायल हो गए जिसका देवरी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। तीनों बरमान की ओर से सागर की ओर जा रहे थे ।

Nature Nature