*ग्राम पंचायत झुनकू मैं अतिक्रमणकारियों ने शासकीय भूमि पर जमाया कब्जा।*
*ग्राम के सरपंच ने शिकायती आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने अधिकारियों से लगाई गुहार।*
देवरी विकासखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत झुनकू में जो नगर व जनपद मुख्यालय से लगी हुई है उक्त पंचायत में खाली पड़ी शासकीय भूमि एवं मुख्य सड़क किनारे पर जगह जगह अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती आवेदन देकर अतिक्रमण हटाए जाने संबंधी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है प्राप्त जानकारी अनुसार देवरी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम देवरी एवं लोक निर्माण विभाग के एसडीओ के यहां की गई लिखित शिकायत आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत झुनकू मैं पुराना बाईपास रोड के आसपास पीडब्ल्यूडी एवं ग्राम में राजस्व की खाली पड़ी शासकीय भूमि के विभिन्न स्थानों, नल जल योजना की पानी की टंकी के पास एवं रामघाट तिगड्डा स्थित सड़क किनारे एवं सिविल कोर्ट के सामने शासकीय कुआं पर, राजोला स्थित स्कूल के आसपास, एवं नेहरू कॉलेज के सामने अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से बेजा कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य किया गया है ग्राम पंचायत द्वारा किए गए शिकायत में उल्लेख किया गया है कि नगर से लगी हुई सबसे बड़ी पंचायत होने के कारण एवं पंचायत में पुराना बाईपास मुख्य मार्ग होने के कारण भारी आवागमन होता है। जहां हर आएदिन दुर्घटनाएं एवं हादसे होने का अंदेशा बना रहता है। जिस के संबंध में ग्राम पंचायत के द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए उक्त स्थानों से अतिक्रमण हटाने एवं अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है।
*इंडिया न्यूज 24 बुंदेली चैनल मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ देवरी से निखिल सोधिया की रिपोर्ट….*