घटिया सामग्री का उपयोग कर बनाया जा रहा स्टापडेम*

Nature Nature
0

* देवरी से निखिल सोधिया की रिपोर्ट

घटिया सामग्री का उपयोग कर बनाया जा रहा स्टापडेम*

 

*देवरी/सागर।।*

जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायत बिजौरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम खमतरा में नदी पर बने स्टापडेम के दोनों तरफ बन रही सीमेंट कंक्रीट बाल निर्माण में ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें गुडवत्ता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है निर्माण कार्य में रेत की जगह मिट्टी युक्त डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है गिट्टी एबं डस्ट के मसाले में सीमेंट तय मापदंड से कम मिलाया जा रहा है वही निर्माणाधीन बाल में बाइब्रेटर का बिल्कुल भी उपयोग नही किया जा रहा है जिससे निर्माणाधीन बाल बेहद कमजोर बनाई जा रही है जो कि पहली बरसात में धरासाई हो जायेगी।ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव अपनी मनमर्जी से निर्माण कार्य करबा रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने हुए हैं उक्त निर्माण कार्य की गुडवत्ता जांचने का कार्य उपयंत्री का होता है लेकिन उपयंत्री फील्ड पर जाकर निर्माण कार्यो का निरीक्षण नही करते इसलिए सरपंच सचिव गुडवत्ता हीन निर्माण कार्य करते रहते हैं और घटिया निर्माण कार्य का मूल्यांकन बगैर निर्माण कार्य की गुडवत्ता जांचे घर बैठकर ही मूल्यांकन चढ़ा देते हैं और घटिया निर्माण कार्य का भुगतान करवा दिया जाता है जिससे सरपंच सचिव को सह मिलती रहती है जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकार का लाखों रुपये का गुडवत्ता हीन निर्माण कार्य में दुरपयोग हो जाता है उक्त निर्माण कार्य में न तो समय पर तराई होती है जिससे सीमेंट धूल में परिवर्तित हो जाती है और निर्माणाधीन कार्य छतिग्रस्त हो जाता है वही इस सम्बंध में जब ए ई मनरेगा अभिलाष राय से बात की तो उन्होंने कहा कि आपके द्वारा निर्माणाधीन कार्य गुडवत्ता हीन का मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है में जाकर स्वम निरीक्षण करूंगा अगर निर्माण कार्य तय मानकों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है तो उपयंत्री को मूल्यांकन काटने के लिए निर्देशित करूंगा।

Nature Nature