*नोबल विद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस*
योग के अनगिनत लाभ हैं पर यदि कुछ सावधानियां ना बरती तो कुछ हानि भी हैं। इसलिए योग के पूर्व क्या करना हैं योग के बाद क्या करना है यह जानना आवश्यक है। यह बात विकासखंड प्रौढ़ शिक्षा प्रभारी एवं योग के जानकार श्री ओम नारायण ठाकुर ने स्थानीय नोबल पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराने के पूर्व कही। उन्होंने विस्तार के साथ योग, आसन एवं प्राणायाम के बारे में बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन के साथ किया गया। श्री ठाकुर ने बताया कि योग प्रातः काल जब सूर्य निकलता है, उस समय खाली पेट रहकर किया जाना अधिक लाभदायक है। योग के आधे घंटे बाद ही कुछ खाएं पिएं। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साह के साथ योगाभ्यास किया। श्री ठाकुर ने शासन के प्रौढ़ शिक्षा अभियान के बारे में भी विद्यार्थियों एवं विद्यालय प्रशासन को अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से शिक्षक श्री शुभम नेमा ने तुलसी का पौधा भेंटकर श्री ठाकुर का सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय की क्रीडा अधिकारी मनीष मिश्रा, विपिन कन्नौजिया जो नियमित रूप से विद्यार्थियों को योग एवं शारीरिक व्यायाम कराते हैं उपस्थित थे। कार्यक्रम में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विद्यार्थियों ने भी योग अभ्यास किया। आभार प्रदर्शन श्री कमलेश दीक्षित ने किया।