सड़क और पार्क निर्माण का विकास में अहम रोल – अबिराज सिंह* *खुरई में 1.40 करोड़ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन
*सड़क और पार्क निर्माण का विकास में अहम रोल – अबिराज सिंह*
*खुरई में 1.40 करोड़ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन*
खुरई। सड़के न केवल नगर को अन्य स्थानों को जोड़ने का काम करती है, बल्कि सड़को से ही वार्ड और नगर के विकास की नींव रखी जाती है। इसी तरह पार्क किसी भी क्षेत्र के सौर्दयीकरण में आधारशिला बनते है। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के सुपुत्र अबिराज सिंह ने भूमिपूजन कार्यक्रमों में कही। उन्होंने खुरई के महात्मा गांधी वार्ड में 80 लाख रूपये लागत के पार्क एवं सीसी रोड़ निर्माण, रानी दुर्गावती वार्ड में 25 लाख रूपये लागत के दीनदयाल रसोई निर्माण तथा गुरूनानक देव वार्ड में 35 लाख रूपये लागत के आरसीसी नाली एवं स्टील चेंबर फिंटिग निर्माण के भूमिपूजन किये
दीनदयाल रसोई निर्माण के भूमिपूजन में अबिराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ने श्रमिको और गरीबों को मात्र 10 रूपये में भर पेट भोजन देने की यह महत्वपूर्ण शुरूआत की है। खुरई में दीनदयाल रसोई बन जाने से आस-पास के ग्रामों से आने वाले श्रमिको ,गरीबों और किसान भाईयों को मात्र 10 रूपये में भोजन मिलेगा।
अबिराज सिंह ने कहा कि क्षेत्र में करोड़ो रूपये के विकस कार्य हो चुके है। युवाओं को शिक्षा, खेल और व्यायाम की व्यवस्था की गई है। महिलाओं के स्व-सहायता समूह बनाये जा रहे है। घर-घर में नल से जल पहुॅचाने, सिंचाई के लिए खेतों तक पानी पहुंचाने के लिये बीना और उलदन नदी परियोजनाओं का तेजी से कार्य चल रहा है।
अबिराज सिंह ने कहा कि आप सबको गर्व होना चाहिए कि विकास की सोच रखने वाला और खुरई विधानसभा क्षेत्र प्रत्येक परिवार को अपना मानने वाला तथा हर व्यक्ति के विकास के लिए निरंतर प्रयास करने वाला भूपेन्द्र भैया जैसा नेता आपको मिला। उन्होने कहा कि आपको गर्व होना चाहिए माननीय प्रधानमंत्री जी पर जिन्होंने यह सपना देखा है कि नये भारत एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है। हम सबको गर्व होना चाहिए मुख्यमंत्री जी पर जिन्होंने मध्यप्रदेश को एक बीमारू, पिछड़े प्रदेश को विकसित मध्यप्रदेश बनाने जा रहे है।
कार्यक्रम में श्रीमती नन्ही बाई, गीता राज, जमुना प्रसाद, बलराम यादव, इन्द्रराज, बलराम अहिरवार, काशीराम अहिरवार, प्रवीण जैन, देशराज यादव, दिनेश नामदेव, राहुल चैधरी, किशन ताम्रकार, हेमन्त राजा, गोपाल नेमा, धर्मेन्द्र निर्तला, रश्मि सोनी, अखिलेश, निर्मल राज, तरनजीत, प्रश्रु अहिरवार, विजय अहिरवार, मुन्ना पटेल, पप्पू दुबे, श्रीमती कुंवर बाई, राहुल असाटी, सीताराम यादव, जगदीश अहिरवा, राकेश साहू, मदन कुशवाहा, आकाश परिहार, लखन यादव, राजेन्द्र यादव, रवि रैकवार, संतोष प्रजापति, आदि उपस्थित थे।