बंडा से अरविंद लोधी की रिपोर्ट
बंडा में आठिया चढ़ार समाज की बैठक आयोजित की गई
बंडा –सामुदायिक भवन में आठिया चढ़ार समाज की बैठक राजेश आठिया की अध्यक्षता मैं आयोजित की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियां एवं समाज एकता को लेकर सभी समाज बंधुओं ने अपने अपने विचार रखे जिसमें अन्य समाजों की भांति बंडा विधानसभा में हमारी समाज पर्याप्त मात्रा में है लेकिन एकत्रित ना होने के कारण दिखाई नहीं दे रही है आने वाले समय में आठिया चढ़ार समाज एकत्रित होकर समाज की ताकत दिखाने का कार्य करेगी एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं अन्य स मस्याओं को खत्म करते हुए आगे बढ़कर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य सभी समाज बंधु एकत्रित होकर करेंगे इसी तारतम्य में आगामी बैठक 23 जुलाई 2023 को भडराना में तय की गई आगामी समय में आठिया चढ़ार समाज संपूर्ण विधानसभा में जगह जगह बैठक आयोजित कर समाज को एकत्रित कर आगे बढ़ाने का कार्य करेगी बैठक में मुख्य रूप से उदम आठिया भडराना, राजू आठिया भडराना, मुकेश आठिया खुशीपुरा ,प्रवीण आठिया खुशीपुरा ,परमानंद आठिया मढिया ,रवि आठिया उदय आठिया गोरा, मोहन आठिया हिनौता ,गणेश आठिया ,आनंद आठिया, धीरज , सुखराम आठिया खारमऊ ,बबलू आठिया बमोरी सागर, हेमराज आठिया खारमऊ ,शिवराज आठिया तरवारा, नरेंद्र आठिया ,उमा प्रसाद आठिया बिजरी, नन्हेलाल आठिया बरा, सुरेंद्र आठिया कैथोरा ,बृजेश आठिया ,सुंदर आठिया ,परसोत्तम आठिया अनंतराम आठिया बमोरी आदि के अलावा सैकड़ों सामाजिक लोग उपस्थित रहे