खुरई शहर पुलिस द्वारा भगवान महावीर स्वामी की मूर्ति चोरी के आरोपियो को किया गया गिरफ्तार*

Nature Nature
0

खुरई से गोविंद कुर्मी की रिपोर्ट

 खुरई शहर पुलिस द्वारा भगवान महावीर स्वामी की मूर्ति चोरी के आरोपियो को किया गया गिरफ्तार*

 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह के मार्ग दर्शन एवं श्रीमान एसडीओपी खुरई श्री सुमित केरकट्टा के नेतृत्व मे चोरी करने वालो एवं चोरी का सामान खरीदने बेचने वाले आरोपियो के विरुद्ध कार्यवाहियां करने हेतु निर्देशित किया गया था।

 

दौरान भ्रमण मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक व्यक्ति कालाकुर्ता एवं दूसरा नीली सफेद टी सर्ट पहने पूरानी गल्ला मण्डी गेट के पास एक पीतल जैसी मूर्ति लिये खडे है मुखबिर की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ की मदद से पुरानी गल्ला मण्डी गेट के पास उक्त दोनो आरोपियो को घेराबंदी कर पकड़ा उन्होने अपने नाम हमजा हसन पिता लाडले हसन खान उम्र 23 साल निवासी पालिटेक्निक कालेज हाता रुस्तम खान भोपाल एवं तोरन सिंह पथरोल (बाल्मीकि) पिता ऊधम सिंह पथरोल उम्र 42 साल निवासी मकान न. 149 द्वारका नगर भोपाल का होना बताया जिन्हे स्वतंत्र गवाहो के समक्ष चैक किया जो पेपर मे लिपटी हुई एक पीतल धातु की भगवान महावीर स्वामी जैसी मूर्ति होना पायी गई। दोनो आरोपियो से मूर्ति के संबंध मे पूछताछ किया जो कोई संतोषजनक उत्तर नही दे पाने पर उक्त दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय खुरई पेश किया गया।

 

उक्त प्रकरण की कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह के मार्ग दर्शन मे उप निरीक्षक गौरव गुप्ता, उप निरीक्षक कविता द्विवेदी, सउनि विनोद पाण्डेय प्र.आर. सुधीर रैकवार, प्र.आर. महिपाल, प्रआर कमलेश पाठक, आर. दिनेश अहिरवार, आर. मंगल यादव आदि थाना पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Nature Nature