सागर के जरूवाखेड़ा में ठाकुर बाबा मंदिर के पास शेर के वायरल वीडियो की हकीकत

Nature Nature
0

सागर के जरूवाखेड़ा में ठाकुर बाबा मंदिर के पास शेर के वायरल वीडियो की हकीकत*

सागर जिले के जरूवाखेड़ा ठाकुर बाबा मंदिर कटन के पास शेर के वायरल वीडियो की हकीकत

जब वायरल वीडियो की खोज करने के लिए जरुआ खेड़ा ठाकुर बाबा मंदिर कटन के पास खोज करने के बाद शेर नहीं मिला तो चैनल ने वीडियो की और तेजी से जानकारी करने की पड़ताल की, जिसमें पता चला कि 15 जून को रेलवे इंजीनियर नरेश शर्मा ने स्वयं ही यह वीडियो वन विभाग को भेजा था जिसमें कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इंटरनेट पर सर्च करते हुए पता चला कि गणेश नामक व्यक्ति के द्वारा वीडियो बनाकर फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया था पता चला कि पेंज टाइगर रिजर्व सिवनी के छपरा का है और करीब 5 साल पुराना है

अभी सागर के जरूवाखेड़ा में ठाकुर बाबा मंदिर के पास कोई भी शेर नहीं है

छपरा में रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा था ठीक उसी तरह जरूवाखेड़ा रेलवे ट्रैक पर भी काम चल रहा था ठीक उसी तरह उस वीडियो को इससे जोड़ दिया गया

इसलिए इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल की सभी लोगों से विनम्र अपील है ऐसे वीडियो फेसबुक पर पोस्ट एवं वायरल ना करें

Nature Nature