नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का काफिला रोक कर एक बच्चे ने अपने गांव का प्राइमरी स्कूल जर्जर हो जाने की शिकायत की

Nature Nature
0

*बांदरी सागर से दुर्ग सिंह यादव की रिपोर्ट 

रजवांस निकट के ग्राम ग्रंट के स्थानीय नागरिकों ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का काफिला रोक कर एक बच्चे ने अपने गांव का प्राइमरी स्कूल जर्जर हो जाने की शिकायत की। मंत्री श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्थल से ही फोन कर यहां नई स्कूल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आम नागरिकों को बताया कि नजदीक ही बांदरी में सीएम राइज स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराइए जहां सरकारी बस बच्चों को गांव से लेने और वापस छोड़ने आएगी

Nature Nature