*खुरई से गोविंद कुर्मी की रिपोर्ट
खुरई में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे मंत्री भूपेंद्र सिंह *
*खुरई।* नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह 2 जुलाई, रविवार को खुरई के नवीन मंत्री बंगला प्रांगण में खुरई विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित करेंगे।
वाटर प्रूफ डोम में प्रातः 10:30 बजे से आयोजित इस भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह में खुरई विधानसभा क्षेत्र की सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के कक्षा 10 वीं, 12 वीं परीक्षाओं में उत्तीर्ण ऐसे छात्र-छात्राओं का सम्मान मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह करेंगे, जिन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक अंक उक्त परीक्षाओं में अर्जित किए हैं। महाविद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह इस समारोह में सम्मानित सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ सहभोज में भी हिस्सा लेंगे।