नरयावली विधायक इंजी.श्री प्रदीप लारिया जी के प्रयासों से हाई स्कूल मोठी एवं हाई स्कूल डुंगासरा को मिली भवन स्वीकृति

Nature Nature
0

*नरयावली विधायक इंजी.श्री प्रदीप लारिया जी के प्रयासों से हाई स्कूल मोठी एवं हाई स्कूल डुंगासरा को मिली भवन स्वीकृति।*

 *01 करोड़ 47 लाख की लागत से होगा हाई स्कूूल भवन का निर्माण।*

 नरयावली विधायक इंजी.श्री प्रदीप लारिया जी के अथक प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र की शासकीय हाई स्कूल मोठी एवं शासकीय हाई स्कूल डुंगासरा को भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है।*

*शासकीय हाई स्कूल मोठी में 01 करोड़ 47 लाख एवं शासकीय हाई स्कूल डुंगासरा में 01 करोड़ 47 लाख की लागत से शीघ्र नवीन भवन का होगा निर्माण।*

*भवन स्वीकृति मिलने पर भाजपा नरयावली एवं मकरोनिया मंडल अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि क्षेत्रीय विधायक श्री लारिया जी द्वारा विधानसभा क्षेत्र की भवन विहीन शालाओं के भवनों की स्वीकृति के लिये शासन स्तर से लगातार प्रयास किये जा रहे है।*

*एवं विधानसभा क्षेत्र में संचालित माध्यमिक स्कूल का हाई स्कूल एवं हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन कराये जाने हेतु लगातार प्रयास जारी है।*

*भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने पर माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री जी एवं विधायक श्री लारिया जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Nature Nature