थाना महाराजपुर के कर्मचारियों द्वारा न्यायालय देवरी में किया रक्तदान*

Nature Nature
0

*थाना महाराजपुर के कर्मचारियों द्वारा न्यायालय देवरी में किया रक्तदान*

दिनांक 10/07/23 को तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा न्यायालय देवरी में आयोजित रक्तदान शिविर में थाना महाराजपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भाग लेकर रक्तदान किया गया सड़क दुर्घटनाओं एवं अन्य आकस्मिक घटनाओं में तत्काल घायल को रक्त उपलब्ध ना हो पाने पर अधिकतर गंभीर घायलों की मौत हो जाती है इसलिए रक्तदान को आज के समय में महादान की उपमा दी गई है, रक्तदान द्वारा आप किसी के जीवन की रक्षा कर उसे नया जीवन दे सकते हैं। इस रक्तदान शिविर में थाना महाराजपुर के आरक्षक धर्म सिंह राजपूत, हरिराम काकोडे, हरिओम चौरसिया,ऋषभ उपमन्यु, हुकुम सिंह ने रक्तदान किया इस मौके पर न्यायालय देवरी के न्यायाधीशगण एवं अधिवक्ता गण एवं थाना प्रभारी महाराजपुर सत्येंद्र सिंह भदोरिया मौजूद रहे।

 

*इंडिया न्यूज 24 बुंदेली चैनल मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ देवरी सागर से निखिल सोधिया की रिपोर्ट..*

Nature Nature