*कार में अवैध पिस्टल लेकर घूम रहे दो युवकों को महाराजपुर पुलिस ने पकड़ा*
महाराजपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ युवक एक कार में अवैध पिस्टल लिए क्षेत्र में घूम रहे हैं जो महाराजपुर पुलिस द्वारा तत्काल टीम तैयार कर योजना बनाकर महाराजपुर-सहजपुर मार्ग पर ग्राम डोभी के आगे रोड पर घेराबंदी कर एक कार मारुति अल्टो 800 को रोका जिसमें नरसिंहपुर जिले के तीन युवक मिले एवं उनकी कार से पुलिस को एक अवैध देसी पिस्टल भी बरामद हुई जो पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवकों के पास से कार एवं एक अवैध देसी पिस्टल बरामद कर ली मामला पंजीबद्ध कर दो युवकों 1. चंद्रभान पिता रूप कुमार कडपेती उम्र 21 वर्ष, 2.विजय पिता जीवन लाल महोबिया उम्र 19 वर्ष को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर 02 दिन की पूछताछ के बाद न्यायालय भेजा गया इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी थाना महाराजपुर सतेंद्र सिंह भदोरिया, सहायक उपनिरीक्षक परमलाल अहिरवार, गणगौर प्रसाद, आरक्षक ऋषभ उपमन्यु, विपिन बसाडे, हरिराम कोकोडे, हुकुम सिंह,बदन सिंह, संजय सिंह की रही। महाराजपुर पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए इस प्रकार की कार्यवाही की गई है एवं लगातार पुलिस द्वारा एवं इस प्रकार की कार्यवाही की जावेगी पुलिस द्वारा क्षेत्र में रहने वाले नौजवान युवाओं से अपील की गई है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधि में किसी भी प्रकार से लिप्त ना हो एवं इस प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देवे।
*इंडिया न्यूज 24 बुंदेली चैनल मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ महाराजपुर से निखिल सोधिया की रिपोर्ट…..*