सागर में पुरानी सदर स्कूल के बच्चों को देखने पहुंचे विधायक श्री लारिया

Nature Nature
0

*सागर में पुरानी सदर स्कूल के बच्चों को देखने पहुंचे विधायक श्री लारिया

सदर केंट क्षेत्र के पुरानी सदर शासकीय उच्च माध्यमिक शाला के कुछ छात्राएं टोयलेट की सफ़ाई में डाली गई दवाई की गंध से छात्राएं की तबियत खराब हो गई जिसकी जानकारी मिलते ही नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया भाजपा प्रदेश मंत्री श्री प्रभु दयाल पटैल भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सौरभ केसरवानी जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर तुरंत ही डाक्टरों को समुचित स्वस्थ लाभ देने के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस घटनाक्रम की जांच कर कार्रवाई की जाएं।

*इंडिया न्यूज 24 बुंदेली चैनल मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सागर से निखिल सोधिया की रिपोर्ट..*

Nature Nature