नरयावली थाना पहुंच कर मनाया जन्मदिन कपिल बरोदिया

Nature Nature
0

*नरयावली थाना पहुंच कर मनाया जन्मदिन कपिल बरोदिया*

सागर। सुरखि विधानसभा क्षेत्र की शान युवाओं के चहेते युवा नेता कपिल कुर्मी बरोदिया के जन्मदिन पर नरयावली थाना पहुंच कर थाना प्रभारी कपिल सर एवं समस्त स्टाफ के साथ केक काट जन्मदिन मनाया गया इसी दौरान कपिल बरोदिया शासकीय महाविद्यालय नरयावली पहुंच कर महाविद्यालय प्रोफ़ेसर अखिलेश सर एवं समस्त स्टाफ के साथ जन्मदिन मनाया गया नंदिश्वर धाम 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर प्रसाद चढ़ाकर विधानसभा क्षेत्र सुख शांति समृद्धि कामना करते हुए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की एवं अपने निज निवास पर परिवार एवं मित्रों के साथ जन्मदिन मनाया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्र बासी उपस्थित रहे। कपिल बरोदिया ने अपने जन्मदिन पर आम अमरूद पीपल का वृक्षारोपण किया। कपिल बरोदिया सामाजिक नेता के रूप में पूरे सागर जिले एवं प्रदेश में छात्र राजनीति में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। जिले में एवं प्रदेश में काफी लोगों के बीच में चर्चित बन चुकें। कपिल बरोदिया वर्तमान में सर्व मानव गौ सेवा संस्थान में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं ओबीसी महासभा सागर संभागीय अध्यक्ष हैं छात्रों के सुख दुःख के नाम से भी जानें जातें हैं। लगातार विधानसभा क्षेत्र के सेवा में लगे रहते हैं सुख दुःख में शामिल होते हैं

Nature Nature